¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | आयुष ने अनुष्का को दी चेतावनी, ऋषि ने लक्ष्मी से किया बात करने से इनकार | 21 Feb | Zee TV

2025-02-21 140 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में आयुष अनुष्का से मिलकर उसे शालू के खिलाफ साजिश करने की वजह से चेतावनी देता है। वह बताता है कि वह सिर्फ शालू से प्यार करता है और अनुष्का को उसे छोड़ देना चाहिए। वहीं, ऋषि लक्ष्मी से बात करने से इनकार कर देता है। लक्ष्मी उसे धन्यवाद देना चाहती है, लेकिन ऋषि उससे बात करने से बचता है, जिससे दोनों के बीच एक प्यारी बहस देखने को मिलती है।